India News Rajasthan(इंडिया न्यूज) Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार भारी बारिश देखने को मिली। वहीं राज्य में पिछले 121 दिनों से तेज और धीमी बारिश हो रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक 678 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश 434.9 मिमी से 56% अधिक है।
एक अक्टूबर को मानसून की बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर को उदयपुर और कोटा को छोड़कर किसी भी इलाके में बारिश को लेकर अलर्ट नहीं है। वहीं, एक अक्टूबर से पोस्ट मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है। बीते दिन की बात करें तो उदयपुर, झालावाड़, बारां, राजसमंद, सिरोही के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली।
झालावाड़ के खानपुर में 33 मिमी, झालावाड़ के पचपहाड़ में 27 मिमी, डग में 5 मिमी, अकलेरा-झालरापाटन में 2-2 मिमी, बारां के अटरू में 27 मिमी, किशनगंज में 12 मिमी, अमेठी में 3 मिमी, माउंट आबू में 2 मिमी और उदयपुर के कोटा में 8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर को कोटा, उदयपुर में बारिश हो सकती है।बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। गुजरात, राजस्थान, पाकिस्तान सीमा पर एंटी साइक्लोन सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते आज धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर प्रदेश में बढ़ने लगेगा।
Rajasthan News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! पिंक बस सेवा में महिलाओं को मिलेगी ये फ्री सुविधा
Bikaner News: राजस्थान में हुआ तेज धमाका! सेना के जवानों ने खेत में मिले बम को किया डिफ्यूज