India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Weather: राजस्थान में सितंबर के महीने में देशभर में मानसून जबरदस्त होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। कि अगले एक हफ्ते तक यहां दक्षिणी-पूर्वी इलाकों में अधिक बरसात हो सकती है।रविवार को जयपुर मौसम केंद्र ने 22 जिलों में अधिक बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है।
557 mm बारिश हुई
आपको बता दें कि राजस्थान में आने वाले 1 सप्ताह के दौरान मानसून का असर देखने को मिलेगा। अब तक इस सीजन में अब तक 557 mm बारिश हुई है, जो सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक है। अगर केवल अगस्त की बात करें तो 345 mm बरसात हुई है, जो सामान्य से 121 प्रतिशत अधिक है। 1 भी ऐसा जिला नहीं है, जहां सामान्य से कम बरसात होगी। दक्षिण राजस्थान में सामान्य बरसात रही है, लेकिन शेष राजस्थान में सामान्य से अधिक और अधिक बरसात हुई है।
22 जिलों में बरसात का अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर मौसम केंद्र ने आज भी प्रदेश में 22 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आने वाले 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के सिरोही, टोक, करौली, झालावाड़, दौसा, चितौडगढ़ माधोपुर, सवाई, बांसवाड़ा, भरतपुर, बारा, अलवर, धौलपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर उदयपुर में भारी बरसात हो सकती है।