India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Bhilwara News: राजस्थान के शाहपुरा जिला क्षेत्र के फुलियाकलां उपखंड के रलायता गाव में रविवार देर शाम हुए हादसे में पशुओं की देखभाल और दुहारी करने के बाड़े में गई सास जेतुदेवी गुर्जर और व बहु मजना गुर्जर की दीवार गिरने से मौत हो गई। बता दें कि दोनों सास-बहू पशुओं की सार-संभाल करने के साथ गायों की दुहारी करने के बाद बाड़े से निकल ही रही थी कि और अचानक बाड़े की दीवार गिर गई, दोनों उसमें दब गई।
रास्ते में दम तोड़ दिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीवार ढहने व दोनों सास-बहुओं के चिल्लाने की आवाज को सुनकर बाहर से अनेक गांव वाले वहां पहुंचे और दोनों को निकालकर फुलियाकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां सास तेजूदेवी गुर्जर को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। बता दें कि बहू मजना को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय शाहपुरा भेज दिया गया, लेकिन वहां समुचित चिकित्सा सुविधा के अभाव में उसे भीलवाड़ा भेज दिया गया और रास्ते में दम तोड़ दिया।
कार्रवाई प्रारंभ कर दी है
बता दें कि फुलियाकलां SHO देवराजसिंह ने कहा कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम लेक शव घर वालो को दे दिए जाएंगे। बता दें कि फिलहाल पुलिस ने हादसे के संबंध में कार्रवाई शुरु की।