राजस्थान

Sirohi News: सांसद ने जिला अस्पताल में आकस्मिक किया निरीक्षण ,PMO को लगाई फटकार

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही जिला हॉस्पिटल में बिना बताए निरीक्षण किया। इस दौरान जो अव्यवस्थाएं देखने को मिली। , उन पर उनको काफी क्रोध आया। उन्होंने PMO को फटकार भी लगाई।

अनेक वार्डों का दौरा किया

आपकी जानकारीके लिए बता दें कि निरीक्षण के समय सांसद चौधरी ने हॉस्पिटल के अनेक वार्डों का दौरा किया और एडमिट मरीजों से इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में पानी के भरने और गंदगी पर आपत्ति जताते हुए PMO डॉ. वीरेंद्र महात्मा को इसे तुंरत सुधारने के आदेश दिए। महिला शौचालयों के टूटे हुए टब की समस्या को गंभीरता लेते हुए, महिला मरीजों को होने वाली मुश्किलो को देखते हुए तुंरत सही करने के आदेश दिए।

ICU में व्यवस्था सुधारने की बात

सांसद चौधरी ने सफाई कर्मचारियों को आदेश दिए की वे अपनी जिम्मेदारी को समझे। यदि वे इस काम में लापरवाही देखी गए तो उनको तुरंत हटा दिया जाएगा। नए कर्मचारियों को नियुक्त करने का आदेश दिेया। व्यवस्था में सही हो सके। सांसद ने हॉस्पिटल के PMO को बढ़ती भीड़ को देखते हुए पंजीकरण काउंटर की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए , ICUमें सुधारने, और एक्स-रे तथा सोनोग्राफी मशीनों को सुचारू रूप से शुरु करने के निर्देश भी दिए।

Prakhar Tiwari

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago