India News RJ(इंडिया न्यूज) Naresh Meena Slapped SDM: देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने जमकर हंगामा किया। नरेश मीना ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मच गया है। इस घटना के बाद आईएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी दी है। वहीं विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी कहा कि उस वक्त क्या हुआ था, इसकी जांच के बाद ही मालूम चलेगा।
दरअसल, राजस्थान उपचुनाव में देवली उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आज दोपहर अपना आपा खोते हुए मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद हंगामा मच गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘अपने कपड़े उतारो..’, महिला कर्मचारी को केबिन में बुलाकर बॉस करने लगा घिनौनी हरकत, सच्चाई सुन उड़ गए होश
रविन्द्र सिंह भाटी ने क्या कहा?
बता दें, नरेश मीना द्वारा मतदान के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उस समय क्या हुआ होगा, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन लोकतंत्र में किसी को इस तरह पीटने की क्या वजह थी, ऐसा क्यों हुआ, यह सब तो सारी बातें सामने आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन चुनाव के दौरान जितना हो सके शांति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरता है तो दोनों पार्टियां उसे दबाने का हर संभव कोशिश करती हैं।
आरएएस अधिकारी करेंगे पेन डाउन स्ट्राइक
इस बीच, सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ कांड को लेकर बुधवार दोपहर मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम गृह आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया।
आरएएस अफसरों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले एसडीएम और एडीएम को गार्ड मुहैया प्रदान की जाए। अफसरों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर थप्पड़ मारने वाले नरेश मीना को तुरंत अरेस्ट नहीं किया गया तो वे पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे।