India News RJ(इंडिया न्यूज) Naresh Meena Slapped SDM: देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने जमकर हंगामा किया। नरेश मीना ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मच गया है। इस घटना के बाद आईएएस एसोसिएशन ने पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी दी है। वहीं विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी कहा कि उस वक्त क्या हुआ था, इसकी जांच के बाद ही मालूम चलेगा।
दरअसल, राजस्थान उपचुनाव में देवली उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आज दोपहर अपना आपा खोते हुए मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद हंगामा मच गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, नरेश मीना द्वारा मतदान के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि उस समय क्या हुआ होगा, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन लोकतंत्र में किसी को इस तरह पीटने की क्या वजह थी, ऐसा क्यों हुआ, यह सब तो सारी बातें सामने आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन चुनाव के दौरान जितना हो सके शांति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरता है तो दोनों पार्टियां उसे दबाने का हर संभव कोशिश करती हैं।
इस बीच, सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ कांड को लेकर बुधवार दोपहर मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम गृह आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया।
आरएएस अफसरों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले एसडीएम और एडीएम को गार्ड मुहैया प्रदान की जाए। अफसरों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर थप्पड़ मारने वाले नरेश मीना को तुरंत अरेस्ट नहीं किया गया तो वे पेन डाउन हड़ताल पर चले जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…