India News Rj(इंडिया न्यूज़),Naresh Meena Slapping Case: राजस्थान के देवली उनियारा थप्पड़ कांड के बाद भड़की हिंसा हाड़ौती में भी गरमा गई है। जेल में बंद नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। मीना की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार 16 नवंबर को कोटा कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। समर्थकों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सरकार को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। समर्थकों ने नरेश मीना को तुरंत जेल से रिहा करने की मांग की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते नरेश मीना को रिहा नहीं किया गया तो सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थक कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए जगह चुनने की बात चल रही थी। लेकिन पुलिस-प्रशासन ने कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद नरेश मीना को ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं, ऑनलाइन कोर्ट में पेश होने के बाद जानकारी मिली है कि नरेश मीना को जेल भेजने का आदेश दिया गया है।
नरेश मीना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। वहीं नरेश मीना के वकीलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां कानून का उल्लंघन हो रहा है। वकीलों का कहना है कि हमें यह भी नहीं पता कि नरेश मीना कहां है और किस हालत में है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वकील लखन मीना ने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि नरेश मीना के साथ मारपीट की जा रही है और जिस अधिकारी ने केस दर्ज किया है, वह खुद नरेश मीना की पिटाई कर रहा है।
India News(इंडिया न्यूज़)Who is Pandit Amit Bhattacharya: वाराणसी के मशहूर सरोद वादक और सोनिया घराने…
शोर सुनकर सैफ अली खान अपने कमरे से उतरे और घुसपैठिए से भिड़ गए। दोनों…
Viral News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक की…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चित्रकूट जिले के संत थॉमस स्कूल से एक विवादित घटना…
India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। 13 जनवरी को…
Skydiver Accident Story: एम्मा ने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी मौत…