India News Rj(इंडिया न्यूज़),Naresh Meena Slapping Case: राजस्थान के देवली उनियारा थप्पड़ कांड के बाद भड़की हिंसा हाड़ौती में भी गरमा गई है। जेल में बंद नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। मीना की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार 16 नवंबर को कोटा कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। समर्थकों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सरकार को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा। समर्थकों ने नरेश मीना को तुरंत जेल से रिहा करने की मांग की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते नरेश मीना को रिहा नहीं किया गया तो सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थक कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए जगह चुनने की बात चल रही थी। लेकिन पुलिस-प्रशासन ने कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद नरेश मीना को ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं, ऑनलाइन कोर्ट में पेश होने के बाद जानकारी मिली है कि नरेश मीना को जेल भेजने का आदेश दिया गया है।
नरेश मीना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। वहीं नरेश मीना के वकीलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां कानून का उल्लंघन हो रहा है। वकीलों का कहना है कि हमें यह भी नहीं पता कि नरेश मीना कहां है और किस हालत में है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वकील लखन मीना ने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि नरेश मीना के साथ मारपीट की जा रही है और जिस अधिकारी ने केस दर्ज किया है, वह खुद नरेश मीना की पिटाई कर रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Chhatarpur-Panna Highway: छतरपुर जिले के बमीठा क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी…
Nasal Polyps: नाक का मांस और हड्डी बढ़ना एक आम समस्या है, लेकिन इसका इलाज…
India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग…
Kasuri Methi Benefits: कसूरी मेथी का सेवन न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है,…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Government: उत्तराखंड सरकार ने किसानों की आय को 2030 तक…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में होने वाली विशाल…