India News (इंडिया न्यूज),Alwar News : जिले के नीमराणा कस्बे में गुरुवार को हुए दिल दहला देने वाले हादसे में 1 निजी स्कूल की दीवार गिरने से 5 साल छात्र की मौत हो गई, जबकि1 अन्य बच्चे का पैर फ्रैक्चर हो गया। मृतक बच्चे की पहचान अवनीश के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।

उपचार चल रहा है

आपको बता दें कि  मिली जानकारी के अनुसार लंच ब्रेक के दौरान जब बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे, तब ये हादसा हुआ। स्कूल के अन्य बच्चों ने बताया कि खेल-खेल में कुछ बच्चे दीवार को धक्का दे रहे थे, इसी दौरान दीवार अचानक गिर गई और 2  बच्चे उसकी चपेट में आ गए। अवनीश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चे हरेन्द्र राजपूत का पैर फ्रैक्चर हो गया है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। नीमराणा थाना प्रभारी राजेश मीना ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दीवार की स्थिति और निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर भी जांच की जाएगी। फिलहाल परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।