India News (इंडिया न्यूज), Kota Student Suicide Case: कोचिंग नगरी कोटा के लिए नया साल मौत की घंटी बनकर आया है। वर्ष 2025 के पहले महीने में महज 11 दिनों में चार कोचिंग छात्रों ने मौत को गले लगा लिया है। कोटा में पढ़ाई के शोर से ज्यादा आत्महत्या करने वाले छात्रों के परिजनों की चीखें सुनाई दे रही हैं। शनिवार को एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर जिंदगी को अलविदा कह दिया। यह छात्र अपने परिवार का इकलौता वारिस था। बेटे की मौत के बाद उसका पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है।
मौत को गले लगाने वाला यह चौथा कोचिंग छात्र मनन कोटा से सटे बूंदी जिले के इंद्रगढ़ का रहने वाला था। वह इंजीनियर बनने का सपना लेकर कोटा आया था। परीक्षा से ठीक चार दिन पहले शनिवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनन की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। मनन पढ़ाई में काफी होशियार था, वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
शनिवार को कोटा में दो कोचिंग छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। बूंदी के कोचिंग छात्र मनन के साथ ओडिशा के छात्र अभिजीत के शव का भी पोस्टमार्टम किया गया। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी। ओडिशा के छात्र के परिजन शनिवार को कोटा पहुंचे। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में बेटे का शव देख परिजन गमगीन हो गए। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने व्यवस्था पर कई बड़े सवाल भी उठाए।
पक्षियों पर मंडराया Bird Flu का कहर, वन विभाग ने जारी किया Alert, 24 घंटे रखी जा रही नजर
अभिजीत के भाई ने कहा कि कोटा में छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों की जांच होनी चाहिए। अभिजीत कोटा में रहकर जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में होशियार था। वह अपनी मर्जी से कोटा में पढ़ाई करने आया था। वह विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में जैन विला रेजीडेंसी में पीजी में रहता था। इन दो छात्रों से पहले 7 और 8 जनवरी को हरियाणा और मध्य प्रदेश के दो कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर सबको रुला दिया था। कोटा में 11 दिनों में चार कोचिंग छात्रों की आत्महत्या ने कोटा को आंसुओं में भिगो दिया है।
India News (इंडिया न्यूज),Online Gaming: भोपाल में रविवार को एक 15 साल किशोर ने ट्रेन…
Aghori Sadhu Talk To Dead Bodies: अंधेरी रात के इस समय मुर्दों से आखिर ऐसी…
ओरोन शॉल के शव को इजरायल वापस लाया गया है और पहचान के लिए अबू…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: कुंभ के दौरान अचानक चर्चा में आए आईआईटीयन बाबा को जूना…
Pakistan Indigenous Satellite EO-1: पाकिस्तान का पहला स्वदेशी उपग्रह EO-1 लॉन्च होते ही सोशल मीडिया…
Benefits Of Argan Oil For Face Glow: इस तेल की मात्र दो बूंद रात को…