इंडिया न्यूज़ (जयपुर): उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल की हत्या करने वाले रियाज़ अख्तारी और गोस मुहम्मद को आज या कल शाम 5 बजे तक जयपुर की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा,इन दोनों से राजस्थान में ही पूछताछ की जा रही है और इन्हे दिल्ली नहीं लाया गया है,एनआईए द्वारा बयान जारी कर यह बाते कही गई,एनआईए की तरफ से कहा गया की दोनों हत्यारो का काफी बड़ा ग्रुप है,प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है की इस घटना में कोई आतंकी संगठन शामिल नहीं है बल्कि आतंकी गैंग शामिल है.
आगे एनआईए ने कहा की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स है जिन में कहा गया है की हत्यारो का संबंध कुछ आतंकी संगठनों से है, यह रिपोर्ट्स अटकलों पर आधारित है और इनमे कोई सच्चाई नहीं है,एनआईए की 6-10 सदस्यीय टीम इस मामले की जांच कर रही है जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी कर रहे है.