India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में शादी समारोह के दौरान चोरी का एक मामला सामने आया है। शादी समारोह से लाखों रुपए से भरा एक बैग लड़के ने गायब कर दिया। चोरी का पूरा मामला CCTV में कैद हो गया। राजस्थान पुलिस ने भी CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
राजस्थान के बालोतरा में चोरी करने वाले गैंग्स के लिए जैसे चांदी का समय आ गया हो क्योकि,पुरे देश में इस समय शादी का सीजन शुरू हो चूका है। शादी समारोह से लाखों रुपये से भरा एक बैग लड़के ने गायब कर दिया। घटना CCTV में कैद हो गई है। इसके बाद पुलिस ने भी CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी हैजानकारी के मुताबिक बालोतरा के नाकोड़ा रोड स्थित एक रिसोर्ट में 14 नवंबर यानी गुरुवार की शाम शादी समारोह का आयोजन था। इसी दौरान दो अजनबी अचानक से अज्ञात की तरह शादी में पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। रिश्तेदारों की भीड़ के बीच चंद मिंटो में वारदात को अंजाम दिया। वहीं जसोल थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम
रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर के शेरगढ़ के रहने वाले कमल किशोर टावरी के भतीजे की शादी थी। वो नाकोड़ा रोड स्थित रिसोर्ट पर ठहरे थे।दुल्हन और दूल्हा के स्वागत का प्रोग्राम हो रहा था। तभी होता ये है,की कमल किशोर स्टेज पर पैसे से भरा बैग रखकर पूजा में शामिल होने लगे। इस दौरान एक लड़का वहां पहुंचा और धीरे से स्टेज पर बैठ जाता है। गौरतलब है कि वहां कई महिलाएं खड़ी थी। मगर किसी भी महिला का ध्यान उस अंजान लड़के पर नहीं गया देखते ही देखते लड़का आँखों के निचे से पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो जाता है। कुछ देर बाद बेग चोरी होने का आभास घर के लोगो को होता है,और फिर दूल्हे के परिजनों के होश उड़ जाते हैं। उसी समय इस बात की खबर पुलिस को दी जाती है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर घटना की जाँच शुरू कर देती है,और सीसीटीवी फुटेज की जांच में चोरी की पूरी वारदात सामने भी आ जाती है। उस फुटेज में भी लड़का रिसोर्ट क बहार किसी दूसरे शख्स के साथ कार में पैसो के बैग को लेजाते दिख रहा है।
बिश्नोई गैंग की रडार पर है श्रद्धा का हत्यारा आफताब, तिहाड़ जेल में हो सकता है बड़ा कांड!
दीपों से जगमग काशी, 84 घाटों पर जलेंगे 17 लाख दीये, 101 महिलाएं करेंगी गंगा आरती
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…