India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: पाली से अपने मोहल्ले के करीब 30 लोगों के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गई 70 साल वृद्धा प्यारी देवी कुंभ में मची भगदड़ में लापता हो गई। आपको बता दें कि उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

कोई सुराग नहीं लगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्यारीदेवी अपने मोहल्ले के करीब 30 लोगों के साथ प्रयागराज में स्नान के लिए बस से 24 जनवरी को रवाना हुई थीं। वहां हुई भगदड़ में प्यारीदेवी अपने ग्रुप से बिछड़ गईं। उनके साथ गए लोग उन्हें वहां ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक प्यारीदेवी का कोई सुराग नहीं लगा है।

बुआ को ढूंढें

प्यारीदेवी के घर वालो ने कहा कि वह वृद्ध हैं और बीपी और शुगर की मरीज भी हैं। उनके घर वालो को डर है कि कहीं उनके साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हुई। प्यारीदेवी के भतीजे देवाराम ने कहा कि वहां के प्रशासन से यही निवेदन है कि कैसे भी करके उनकी बुआ को ढूंढें।