इंडिया न्यूज, Hanumangarh News। Hanumangarh Sadhu Chetandas Murder Case : जिले के संगरिया के भाखरावाली गांव की कुटिया में साधु की हत्या मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है। 16 अगस्त की रात्रि को कुटिया में साधु चेतनदास की किसी ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस को 17 अगस्त सुबह सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। जांच में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने हत्यारे जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया है जो भाखरावाली गांव का ही निवासी है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है।
जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर अजय सिंह ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए सूचना के तुरन्त बाद खुद भाखरावाली गांव में बनी कुटिया में जाकर मौका मुआयना किया और टीम गठित कर मामले में जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। टीम में संगरिया थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई, एएसआई कमलजीत कांस्टेबल हरीश वर्मा व पूनम सिंह को शामिल किया।
टीम ने साइबर सेल की मदद से संदिग्ध नम्बरों की गहनता से जांच की और शक के आधार पर संदिग्ध के सम्भावित ठिकानों के लिए रवाना हुई। जिसके बाद आज पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया है।
साधु चेतनदास की हत्या में शामिल हत्यारा जसवीर सिंह (31) पुत्र छिन्द्र सिंह खुद भाखरावाली गांव का ही निवासी था। हालांकि अभी पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया है कि उसने साधु चेतनदास को किस लिए मारा था। लेकिन वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो किसी काले डोरे के जादू को लेकर हत्यारा जसवीर सिंह नाराज था और उसी बात को लेकर उसने धारधार हथियार से साधु की हत्या कर दी।
संगरिया पुलिस की जांच के दौरान रेंज स्तर से डॉग स्कॉट की टीम भी आई जिसने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इससे पहले एमओ टीम, एफएसएल टीम और एसपी ने भी गहनता से हत्या की जगह और कुटिया का पूर्ण निरक्षण किया था। अब इस मामले में हत्यारे जसवीर सिंह से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि उसने साधु चेतनदास की हत्या क्यों और किससे की।
संगरिया पुलिस को 17 अगस्त को सूचना मिली कि गांव भाखरावाली में संत चेतनदास की किसी ने हत्या कर दी है, जिस पर संगरिया पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर डेरा परिसर मे एक साधु की लाश पड़ी थी, मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा साधु की हत्या की गई है।
वहीं मौके पर मृतक संत चेतनदास के दोहिते रविशंकर पुत्र लालचन्द ब्राहम्ण निवासी बापु नगर श्रीगंगानगर पीएस सदर श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि भाखरावाली में मेरे नाना चेतनदास पुत्र श्योलाल जाति ब्राहम्ण निवासी भागु पीएस बहाववाला जिला फाजिल्का करीब उम्र 65 साल कुटीया में संत थे तथा 25-30 वर्ष गांव में रहकर पुजा पाठ व लोगों की सेवा करते थे। अपना संतमय जीवन व्यतीत करते थे।
मेरे नाना रोज की तरह मुझसे फोन से बात कर अपना राजी खुशी बताकर डेरे में ही सो गए व रात को कोई अज्ञात व्यक्ति घुसकर धारदार हथियार से गला रेत कर उनकी हत्या कर गया। उसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
India News(इंडिया न्यूज),Bihar Bullet Train: बिहार के भोजपुर जिले के 38 गांवों से बुलेट ट्रेन गुजरने…
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंच पर अपने आखिरी गानों में से एक…
India News (इंडिया न्यूज), Jaisalmer News: जैसलमेर में बर्ड फ्लू के संक्रमण से राज्य पक्षी…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं के कपड़ों…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Youth Booth: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संत-महात्माओं के साथ साध्वियां भी सुर्खियों में…