India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Rajasthan Crime: राजस्थान के बालोतरा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाइक सवार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसकर व्यापारी की हत्या कर दी। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला

इस वारदात में बदमाश ने व्यापारी के गले और सिर समेत कई जगहों पर कुल्हाड़ी से वार किए, इससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही लोग एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार लाल रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाश किराना व्यापारी पुष्पलाल जैन (60) की नापदरू स्थित निखिल किराना स्टोर्स दुकान में घुसे। इस दौरान पुष्पलाल अंदर कुर्सी पर बैठे रहे। दुकान में घुसते ही बदमाश ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए।

इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज गए खंगाले

लोगों की मदद से व्यापारी को पादरू के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। साथ ही इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी को जानने वाले काफी लोग जमा हो गए। पुलिस ने इन सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। फिलहाल इलाके में शांति है।

UP Free Cylinder : यूपी में CM योगी का बड़ा तोहफा, दिवाली पर मिलेगा फ्री सिलेंडर

MP Ujjain News: मध्य प्रदेश में 2 नवंबर को महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी , लेटर से मचा हड़कंप