India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। वहीँ जयपुर में भी पहलगाम हमले को लेकर लोगों में एक अलग ही आक्रोश है ऐसा इसलिए क्यूंकि जयपुर का भी एक चिराग इस हमले में बुझ गया। पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर के नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर शहर पहुंच गया है। पार्थिव शरीर इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा। परिजन भी पार्थिव शरीर के साथ जयपुर पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहीँ नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ पहलगाम की बैसरन घाटी में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। आयुषी की आंखों के सामने ही नीरज को गोली मारी गई।
‘मैं तुम्हें मार डालूंगा…’ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मेल के जरिए मिली धमकी
pahalgam terror attack neeraj
वहीँ जहाँ एक तरफ पत्नी दुख है तो वहीँ दूसरी तरफ माँ का भी रो-रोकर बुरा हाल है। खबर है कि नीरज की मां सदमे में हैं। बेटे नीरज से हुई आखिरी बातचीत को याद कर उनकी माँ बुरी तरह फूट-फूट कर रोने लगती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नीरज दुबई में सीए थे और चार दिन पहले ही जयपुर आए थे। नीरज की मां ज्योति उधवानी ने कहा कि 21 तारीख को नीरज का आखिरी बार कॉल आया था। इस दौरान उसने कहा था- ‘मां फ्लाइट थोड़ी सी लेट है।कश्मीर जा रहा हूं।वहां से घूमकर मंगलवार को दुबई लौट जाऊंगा।’ दरअसल, नीरज और आयुषी चंडीगढ़ में एक शादी समारोह होने के लिए दुबई से आए थे। चंडीगढ़ से अचानक प्लान बना तो कश्मीर चले गए।
इस दौरान रो-रोकर नीरज की मा ने बताया कि वो दुनिया के किसी भी कोने में दिन में मुझे कई बार फोन कर हाल-चाल लेता था। उसने हाल ही मुझे नया फोन दिलाने का वादा किया था। अब मेरे जिगर का टुकड़ा कब आएगा? वहीँ इस माँ का दर्द देख पूरे जयपुर में आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीँ उनके परिवार में भी एक मायूसी का माहौल छा गया है।
पक्के मकान, बिजली और गैस, आज बिहारवालों के लिए खुलेगा खजाना, PM मोदी देने वाले हैं कई बड़े तोहफे