India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Parvati Dam:  करौली व डांग क्षेत्र से पानी की आवक अधिक होने के कारण सिंचाई विभाग ने पार्वती बांध के चार गेट खोलकर करीब 4608 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में छोड़ा। जल संसाधन विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल ने बताया कि जिले के करौली व डांग क्षेत्र से पार्वती बांध में बारिश का पानी पहुंच रहा है।

पार्वती बांध पूरी तरह भर गया है।

पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है। फिलहाल जलस्तर 223.35 मीटर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि खाली गेज को बनाए रखने के लिए बांध का 6 सेमी हिस्सा खाली रखा गया है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक तेज है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण पानी में भारी बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार (22 अगस्त) को बांध के गेट संख्या 10, 11 व 16, 17 को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

Wipro Hydraulic Plant: जयपुर में खुला विप्रो हाइड्रोलिक प्लांट, CM भजनलाल ने किया उद्घाटन

गेज को बनाए रखना जरूरी

एक्सईएन राजकुमार सिंगला ने बताया कि पार्वती बांध अपनी भराव क्षमता 223.41 मीटर से महज 6 सेमी खाली है। गेज को बनाए रखने के लिए 6 सेमी खाली रखा गया है। यदि बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा तो गेज को बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए पार्वती बांध का लेवल 223.35 मीटर तक स्थिर रखा गया है। गेज को इससे ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा। ज्यादा पानी की आवक होने पर अन्य गेट खोलकर भी पानी छोड़ा जा सकता है।

Himachal Cabinet Meeting: इस रविवार हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

हर घंटे गेज अपडेट किया जा रहा है। वर्ष 2021 में हालात और खराब हो गए थे। वर्ष 2021 में धौलपुर जिले के पार्वती बांध के कारण हालात और खराब हो गए थे। करौली और धौलपुर जिलों में हुई बारिश ने उस समय महज 2 दिन में ही बांध को लबालब भर दिया था। पानी की आवक ज्यादा होने पर 18 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था। उस समय बसेड़ी, बाड़ी, सैंपऊ और धौलपुर उपखंड के करीब 50 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे।

Kolkata Rape Case: न खौफ, न अफसोस…,’ संजय रॉय में छिपे ‘जानवर’ को देख CBI अधिकारी ने भी पकड़ लिया माथा