India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: देसूरी कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सरहद से सटे रणकपुर सड़क मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने जा रहे हैं तो आमजन सावधान रहे। रणकपुर फिल्टर प्लांट के आसपास में दो पैंथर एक साथ घूमने की सूचना मिली है। एक निजी होटल के CCTV में पैंथर की आवाजाही का फुटेज सामने आया है, जिसके बाद से आसपास के ग्रामीणों में खौफ पसरा हुआ है। वन संरक्षक डॉ. भंवर चौधरी और क्षेत्रिय वन अधिकारी रामचंद्र सिंह राठौड़ ने राहगीर ग्रामीणों और वाहन चालकों से सर्तकता व सावधानी बरतने और धीरे चलने की अपील की है।
रणकपुर सड़क मार्ग पर एक-दो निजी होटल में पिछले दो दिन से पैंथर की दस्तक हो रही है। सफारी इको गाइड गजेंद्र सिंह और हसमुख शर्मा ने बताया कि रणकपुर सड़क मार्ग फिल्टर प्लांट से लेकर रणकपुर बांध ओवरफ्लो, नलवानियां बांध एव वॉच टॉवर तक एरिया में इन दिनों दो तीन पेंथर की दस्तक देखी गई है। एक निजी होटल में सुबह 6 बजे एक पेंथर गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है, तो वहीं कुछ देर बाद दो नर मादा एक साथ रणकपुर सड़क पर दौड़ लगा रही हैं।
महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, एटीएस कर रही पूछताछ
एक फिल्टर प्लांट की ओर भाग गया तो दूसरा वापस नलवानिया वाच टॉवर की ओर जंगल में लौट गया। हालांकि कि कोई अनहोनी नहीं घटी फिर भी वन अधिकारियों को जैसे जानकारी मिली। सभी होटल संचालक और आमजन राहगीर जो मॉर्निंग वॉक करते है उन्हें सावधान रहने की सलाह दी है। बता दें कि रणकपुर बांध पर्वतमालाओं से फिल्टर प्लांट-नलवानिया तक वनक्षेत्र में पेंथर की चहलकदमी पिछले कई महीनों से जारी है। रेंजर रामचंद्र सिंह राठौड़ ने स्टाफ को पाबंद कर रैकी करने के निर्देश दिए हैं ताकि वन्यजीव को जंगल की ओर मूव किया जा सके।
फर्जी पट्टा प्रकरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता; ई मित्र संचालक समेत 3 लोग गिरफ्तार
जमवा रामगढ़ इलाके के राहौरी ग्राम पंचायत में पिछले एक माह से पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है। पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीती रात पैंथर में बापलावतों की ढाणी में घुसकर एक गौवंश का शिकार किया है। पैंथर के हमले में गौवंश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीण कालूराम शर्मा के बाड़े में बंधे बछड़े पर पैंथर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पैंथर द्वारा बछड़े का शिकार करने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर रेंजर समेत वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पैंथर के पगमार्क के निशान लिए। ग्रामीणों ने वनकर्मियों से पैंथर को पकड़ने की मांग की है।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से कड़ाके की…
Earth Quake: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पटना समेत…
Today Rashifal of 07 January 2025: आज है साल का पहला मंगलवार इन 5 राशियों…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…