India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Phone Tapping Case: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से आज दिल्ली में पूछताछ होगी। क्राइम ब्रांच ने समन जारी कर लोकेश को बुधवार सुबह 11 बजे दफ्तर में पेश होने को कहा था। शर्मा तय समय पर दिल्ली पहुंचे और मीडिया से बातचीत में उन्होंने क्राइम ब्रांच को पूरी सच्चाई बताने और गहलोत की मुश्किलें बढ़ाने के संकेत दिए।
लोकेश शर्मा ने कहा, ‘क्राइम ब्रांच ने मुझे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। आज मुझसे जो भी पूछा जाएगा, मैं सही जवाब दूंगा। आज तक परिस्थितियां अलग थीं। मुझे अशोक गहलोत ने निर्देश दिए थे, मैं उनका पालन करता था। लेकिन आज मैं उस दिन की पूरी सच्चाई दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताऊंगा। इसमें कौन लोग शामिल थे, ऑडियो क्लिप मेरे पास कैसे पहुंची, इसका सोर्स क्या था, ऐसे सभी सवालों के जवाब मैं क्राइम ब्रांच को दूंगा, ताकि मुझे न्याय मिल सके। सबको पता होना चाहिए कि मैंने कोई गलती नहीं की। मैंने सिर्फ आदेशों का पालन किया।’
Delhi Crime News: बाथरूम और बेडरूम में लगे थे कैमरे, मकान मालिक के बेटे की शर्मनाक हरकत
शर्मा ने कहा कि ‘तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे एक पेन ड्राइव के माध्यम से वह ऑडियो क्लिप दी और मुझसे कहा कि इसे मीडिया को दे दो। मैंने वैसा ही किया। उसके बाद पूरे प्रदेश ने पूरी घटना देखी। अब मैं चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस जो भी जांच कर रही है, मैं उन्हें सच्चाई से अवगत कराऊं।’ मैंने अप्रैल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात जनता को बताई थी। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ है, आज मैं दिल्ली पुलिस को इसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हूं। मैं उन्हें बताऊंगा कि अशोक गहलोत ने मुझे अपने हाथों से वह पेन ड्राइव दी थी, और मुझसे कहा था कि इसे वायरल कर दो। क्योंकि मैं उनका ओएसडी था, इसलिए मैंने अपने बॉस के आदेश का पालन किया।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…