India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Phone Tapping Case: राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से आज दिल्ली में पूछताछ होगी। क्राइम ब्रांच ने समन जारी कर लोकेश को बुधवार सुबह 11 बजे दफ्तर में पेश होने को कहा था। शर्मा तय समय पर दिल्ली पहुंचे और मीडिया से बातचीत में उन्होंने क्राइम ब्रांच को पूरी सच्चाई बताने और गहलोत की मुश्किलें बढ़ाने के संकेत दिए।
लोकेश शर्मा ने कहा, ‘क्राइम ब्रांच ने मुझे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। आज मुझसे जो भी पूछा जाएगा, मैं सही जवाब दूंगा। आज तक परिस्थितियां अलग थीं। मुझे अशोक गहलोत ने निर्देश दिए थे, मैं उनका पालन करता था। लेकिन आज मैं उस दिन की पूरी सच्चाई दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताऊंगा। इसमें कौन लोग शामिल थे, ऑडियो क्लिप मेरे पास कैसे पहुंची, इसका सोर्स क्या था, ऐसे सभी सवालों के जवाब मैं क्राइम ब्रांच को दूंगा, ताकि मुझे न्याय मिल सके। सबको पता होना चाहिए कि मैंने कोई गलती नहीं की। मैंने सिर्फ आदेशों का पालन किया।’
Delhi Crime News: बाथरूम और बेडरूम में लगे थे कैमरे, मकान मालिक के बेटे की शर्मनाक हरकत
शर्मा ने कहा कि ‘तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे एक पेन ड्राइव के माध्यम से वह ऑडियो क्लिप दी और मुझसे कहा कि इसे मीडिया को दे दो। मैंने वैसा ही किया। उसके बाद पूरे प्रदेश ने पूरी घटना देखी। अब मैं चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस जो भी जांच कर रही है, मैं उन्हें सच्चाई से अवगत कराऊं।’ मैंने अप्रैल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात जनता को बताई थी। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ है, आज मैं दिल्ली पुलिस को इसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हूं। मैं उन्हें बताऊंगा कि अशोक गहलोत ने मुझे अपने हाथों से वह पेन ड्राइव दी थी, और मुझसे कहा था कि इसे वायरल कर दो। क्योंकि मैं उनका ओएसडी था, इसलिए मैंने अपने बॉस के आदेश का पालन किया।
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…