India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज टोंक दौरे पर हैं सचिन पायलट ने आमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर निशान साधा है । सचिन पायलट ने मंदिर मस्जिद विवाद सहित राजस्थान सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला है
सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर हमला
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार बने हुए 12 महीने का समय हो गया है जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी ने राजस्थान में सरकार बनाई थी वो मुद्दे थे बेरोजगारी के किसानों के थे कानून व्यवस्था के थे 1 साल से मैं देख रहा हूं आए दिन कोई ना कोई घटना होती है रोजगार का वादा सरकार ने सदन के अंदर किया लेकिन सरकार कल परसों अगले हफ्ते इस तरह से बातें टालती हुई जा रही है
खोदो ये निकलेगा,उस को खोदो वो निकलेगा
वहीं पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान आ रहे हैं और मैंने देखा है ERCP को शुरू करना चाहते है लेकिन आज तक राजस्थान की जनता को ये नहीं पता की मध्य प्रदेश के साथ जो समझौता हुआ है उसमें कितना पानी हमें मिल रहा है और कितना पानी हमने उनके लिए छोड़ दिया यह आज तक किसी को नहीं पता । मध्य प्रदेश राजस्थान और केंद्र में बीजेपी की सरकार है आपस में बैठकर इन्होंने जो निर्णय लिया है इसके बारे में किसी को पता नहीं अच्छा यह होता कि सभी को इसकी जानकारी देते और बताते कि हमने यह किया है दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं उन के लिए सरकार के पास कोई समाधान नहीं है एक चीज सरकार आराम से होने देती है मंदिर मस्जिद इसको खोद लो उस का पता लगा लो,इस को खोदो ये निकलेगा,उस को खोदो वो निकलेगा। यहां बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है और इन को खुदाई की लग रही है।
Delhi Assembly: विजेंद्र गुप्ता के बयान पर रामनिवास गोयल का पलटवार, सदन में हुआ भारी हंगामा
अगस्त 2023 में लंदन के बाहर अपने घर में मृत पाई गई 10 वर्षीय ब्रिटिश-पाकिस्तानी…
Alien News: कुवैत के सुबिया क्षेत्र में खुदाई के दौरान मिट्टी से बनी एक अनोखी…
Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष…
Pakistan 2025 Foreign Policy:राजनीतिक अस्थिरता और कमजोर अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने पड़ोसी…
Dark Secrets of Mughal Harem: मुगल हरम में रातभर सोने के लिए क्यों तड़पती रह…
India News (इंडिया न्यूज), Lalan Prasad Nomination: बिहार विधान परिषद की एक सीट पर हो…