इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: PM Modi Laid Foundation

PM Modi Laid Foundation राजस्थान में चार मेडिकल कॉलेजों बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इसकी वर्चुअल आधारशिला रखी। दौसा, बांसवाड़ा, सिरोही और हनुमानगढ़ जिले में ये मेडिकल कॉलेज बनेंगे। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे।

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। पीएम ने इस अवसर पर पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का भी उद्घाटन किया।

उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र-आयुष्मान भारत और वैक्सीनेशन सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम ने कहा कि दो दशक के प्रयास से गुजरात ने मेडिकल सीटों में छह गुना बढ़ोतरी की है।

मुख्यमंत्री के रूप में मुझे मेडिकल की जो कमियां दिखी थी,उन्हे पिछले छह साल में ठीक करने का प्रयास किया ।मंडाविया ने बताया कि राजस्थान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 2000 से अधिक छात्रों को इन मेडिकल कालेजों में प्रवेश मिलेगा।

PM Modi Laid Foundation कोरोना ने दुनिया को बहुत कुछ सिखाया

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे ंकहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ सिखाया है। हर देश इस संकट से अपने-अपने तरीके से निपटने में लगा हुआ है। भारत ने इस दौरान अपनी ताकत, आत्मनिर्भरता बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को बदलने के लिए एक नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति पर काम कर रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान से आयुष्मान भारत और अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आदि इसी का हिस्सा हैं। पीएम ने कहा कि हाल ही में लॉन्च किए गए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन देश के हर कोने में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में मदद करेगा। अच्छे अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, फार्मेसियों आदि तक पहुंच बस एक क्लिक की दूरी पर होगी।

PM Modi Laid Foundation अब तक 88 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कुशल का प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओं में देखने को मिल रहा है। कोरोना महामारी के दौरान इसका महत्व अधिक महसूस किया गया। जिसका परिणाम है कि केंद्र ने मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया और जारी रखा है। आज भारत ने 88 करोड़ से अधिक की वैक्सीन दी है।

Read More : PM Modi will visit UP: 5 अक्टूबर को यूपी जाएंगे पीएम मोदी, अर्बन कॉनक्लेव में होंगे शामिल

Read More : PM Mementos: 41 साल बाद ओलंपिक में भारतीय हाकी पुरूष टीम ने जीता मेडल

Connect Us : Twitter Facebook