होम / PM Modi: धौलपुर सड़क हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा

PM Modi: धौलपुर सड़क हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा

Poonam Rajput • LAST UPDATED : October 20, 2024, 2:13 pm IST

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), PM Modi:  राजस्थान के धौलपुर में हुए इस भयानक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। यह हादसा तब हुआ जब एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें कई परिवार तबाह हो गए। घटना में नहनू और इरफान उर्फ बंटी के पूरे परिवार ने अपनी जान गंवा दी, जिससे यह हादसा और भी दर्दनाक हो गया।

मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने आश्रितों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, और आयुष्मान योजना के तहत भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ड्रैगन ने फिर चली गंदी चाल, राष्ट्रपति जिनपिंग ने चीनी सैना को दिया खास आदेश, पूरी दुनिया में मचा हंड़कप

स्थानीय प्रशासन, जिसमें कलेक्टर और एसपी शामिल हैं, ने घायलों का उपचार सुनिश्चित किया है और पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना दी है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके लिए यह समय बेहद कठिन है, और पूरे क्षेत्र में दुख और संवेदनाएं उमड़ रही हैं।

WCL 2024: बिना परीक्षा दिए ट्रेड अपरेंटिस पद पर मिलेगी नौकरी! जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.