India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 8 जुलाई, शनिवार को राजस्थान स्थित बीकानेर में हैं। पीएम आज यहां 24,300 रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अपने दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट भी किया।

प्रधानमंत्री अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण करेंगे। राजस्थान में इस गलियारे की लंबाई 500 किमी से अधिक है, जो हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक फैली हुई है। इसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इस एक्सप्रेसवे से यात्रा के समय में कमी आएगी और मुख्य शहरों एवं औद्योगिक गलियारों के बीच परिवहन सुविधा में परिवर्तन होगा। एक्सप्रेसवे से पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ोत्तरी मिलेगी।

रेलवे स्टेशन का भी होगा पूर्णविकास

इसके अलावा पीएम मोदी बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे, लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जाने वाले इस पुनर्विकास कार्य में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री 43 किलोमीटर लंबी चूरू-रतनगढ़ रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इस रेल लाइन के दोहरीकरण से रेल परिवहन सुविधा का विस्‍तार होगा तथा बीकानेर क्षेत्र से देश के शेष हिस्सों तक जिप्सम, चूना पत्थर, खाद्यान्न व उर्वरक उत्पादों के परिवहन में आसानी होगी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा की..

राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से शिमला जाते समय सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी, बड़ौदा में किसानों से मुलाकात कर की रोपाई