India News RJ (इंडिया न्यूज), PMMVY Yojana in Rajasthan: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के लिए दी जाने वाली राशि को 6500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। दीया कुमारी ने बताया कि दिव्यांग महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद अधिक पौष्टिक आहार मिल सके, इसके लिए यह राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि 3500 रुपये की यह अतिरिक्त राशि 100 प्रतिशत राज्य कोष से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
निदेशक एकीकृत बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार ने संशोधित बजट वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के लिए वर्तमान में दी जा रही 6500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 01 सितंबर से 10 हजार रुपये कर दिया है।
बुनकर ने बताया कि योजना के अनुसार पहले आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण और कम से कम एक प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच कराने पर 3000 रुपये की पहली किस्त दी जाती थी। जिसे बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है। बच्चे के जन्म पर पहले दी जाने वाली 1500 रुपये की दूसरी किस्त को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है।
बच्चे के जन्म के पंजीकरण और 14 सप्ताह की आयु तक सभी टीके लगने पर मिलने वाली तीसरी किस्त को पूर्ण टीकाकरण के प्रथम चरण पर 2000 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बढ़ी हुई राशि 3500 रुपये ऐसी महिलाओं को दी जाएगी जो आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) या पूरी तरह से दिव्यांग हैं।
इसके लिए राज्य सरकार ने जिला उपनिदेशकों और सीडीपीओ को निर्देश दिया है कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, महिला पर्यवेक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अन्य सभी सहयोगी विभागों के समन्वय से कैलेंडर के अनुसार “राष्ट्रीय पोषण माह 2024” की गतिविधियों का आयोजन करें।
Russia North Korea Treaty: दुनिया में इस समय कई देशों के बीच जंग देखने को…
Biden-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड…
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…