India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला पहले तो सड़क पर खड़े लोगों से लिफ्ट मांगती है। फिर उन्हें रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठती है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक ऐसी ही महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ ऐसे करीब 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 11 मामलों में एफआर लग चुकी है।
उज्जैन की रहने वाली है महिला
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली है। आरोपी महिला अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रहती है। हर जगह अपना नाम बदलकर लोगों से मिलती थी। त्रिशा, नुनहार, नुनी, शानू, नूरी, नुना और निशा ऐसे नाम रखकर लोगों से मिलती थी ।
Jaipur News: पुलिस ने किया महिला का खेल खत्म, लिफ्ट मांंगकर लगाती थी दुष्कर्म का झूठा आरोप
दुष्कर्म का आरोप लगाकर मांगने लगी पैसे
पीड़ित ने 22 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रास्ते में एक महिला ने उससे लिफ्ट मांगी। फिर कुछ देर बाद वह छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाकर पैसे मांगने लगी। बाद में वह फोन पर भी पैसे मांगने लगी, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में महिला की तलाश कर रही थी। इसी दौरान महिला एक होटल में पुलिस के हत्थे चढ़ गई। इस तरह की ठगी के दौरान वह होटल में ही रुकती थी। आरोपी महिला पहले भी कई बार गरिमा हेल्पलाइन पर कॉल कर लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठ चुकी है।
UP Farrukhabad Death Case: दो लड़कियों की मौत पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, पूछे ये सवाल