India News (इंडिया न्यूज),Jalore News:जालौर जिले के सायला पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंबल और प्लास्टिक के काटन की आड़ में गुजरात ले जाए जारी 500 कार्टन अवैध शराब को बरामद कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिय़ा है। आपको बता दें कि भारतमाला रोड से शराब तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
टोल नाके पर नाकाबंदी की
आपको बता दें कि DST टीम सांचौर के द्वारा प्रभारी ने सायला थानाधिकारी को जानकारी दी कि 1 संदिग्ध आईसर ट्रक, जिसमें पंजाब निर्मित अवैध शराब है, भारतमाला रोड से उतरकर सिणधरी की ओर जाएगा। इस सूचना पर सायला पुलिस ने जीवाणा अस्थाई पुलिस चौकी और सिराणा टोल नाके पर नाकाबंदी की।
1 संदिग्ध ट्रक को रोका
मिली जानकारी के मुताबित रात में सायला की तरफ से आ रहे 1 संदिग्ध ट्रक को रोका गया। चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कोहलाराम पुत्र निम्बाराम, उम्र 25 साल, निवासी रंगाला, थाना बागोडा, जिला जालोर बताया। तलाशी के दौरान ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में भरे कंबल के टुकड़ों के नीचे 500 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब पाई गई।