India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है हत्याकांड के 2 मुख्य आरोपी BJP से जुड़े थे और BJP नेता उनकी सिफारिश के लिए थाने में फोन मिलाते थे। क्या BJP इस घटना का सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाएगी या फिर पीड़ित परिवार को न्याय भी दिलाएगी।
सजा दिलाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई
कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड के 1 आरोपी को हाई कोर्ट से जमानत दे दी जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज हो गई। बता दें कि पूर्व CM अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर BJP पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि BJP ने चुनावी लाभ उठाने के लिए इस मामले को भुनाया, लेकिन दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई कोशिश नहीं की।
आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिली
पूर्व CM अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर लिखा कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल 1आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत दी गई।
BJP ने इस हत्याकांड का चुनावी लाभ का फायदा लेने के लिए राजनीतिक उपयोग किया, लेकिन NIAऔर केंद्र की BJP सरकार ने दोषियों को सजा दिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। साथ ही उन्होने आरोप लगाया कि BJP ने पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजे की राशि को गलत तरीके से दिखाया है। उन्होंने बताया कि BJP ने 50 लाख रुपये के मुआवजे को 5 लाख बताकर झूठ फैलाया और राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया।