India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Politics News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर एक बार फिर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने न सिर्फ राज्य सरकार पर व्यापारियों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है, बल्कि यह भी संकेत दिया है कि सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस नेता का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा विदेश दौरे पर हैं, और वहां बड़े उद्यमियों से मिलकर उन्हें राजस्थान में निवेश करने का न्योता दे रहे हैं।
गहलोत ने एक्स पर लिखा,’यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ सीएम विदेश जाकर वहां के उद्यमियों से राजस्थान में आकर निवेश करने की बात कर रहे हैं, लेकिन राज्य की BJP सरकार राजस्थान के मार्बल-ग्रेनाइट उद्यमियों की मांगों को केंद्र के सामने क्यों नहीं रख रही है?
दरअसल, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हाल ही में उदयपुर दौरे पर आई थीं। इस दौरान व्यापारियों ने उनके सामने मार्बल और ग्रेनाइट पर जीएसटी कम करने की मांग उठाई थी। इस दौरे के बाद सोमवार को दिल्ली में जीएसटी परामर्श बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन, दिल्ली में होने के बावजूद वित्त मंत्री इसमें शामिल नहीं हुईं। ऐसे में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर वहां मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने संवाद के दौरान मार्बल और ग्रेनाइट पर जीएसटी कम करने की मांग नहीं उठाई, जो व्यापारियों के लिए बड़ा झटका था।
Delhi Rain Alert Today: दिल्ली में तीन दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…