India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Politics News: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सांसद उम्मेदराम बेनीवाल ने बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बायतु विधायक हरीश चौधरी के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीन और चरित्रहीन नेता अगर पार्टी में वापस लौटेंगे तो कांग्रेस कलंकित हो जाएगी।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जिलों में अनुशासनहीन और चरित्रहीन नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी दिशा-निर्देशों के खिलाफ जाने वाले चरित्रहीन लोगों को पार्टी कभी नहीं लेगी।
बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने बुधवार (18 सितंबर) को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। उन्होंने वापसी को लेकर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी मुलाकात की। गहलोत से मुलाकात ने राजस्थान की सियासत को गरमा दिया है।
मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी की राह आसान नहीं है। बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा था कि राजनीति में घर भी बैठना पड़े तो मंजूर है। लेकिन, वे अनैतिक नेताओं से संबंध नहीं रखेंगे।अब सांसद उम्मेदराम बेनीवाल के बयान के बाद पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी की राह आसान नहीं दिख रही है।