India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics:  राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को जोधपुर गैंगरेप मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘बंगाल में भाजपा दुष्कर्म की घटना को लेकर आंदोलन कर रही है। लेकिन राजस्थान में भाजपा सरकार के मुखिया और नेताओं के पास दुष्कर्म पीड़िताओं और उनके परिजनों से मिलने का वक्त तक नहीं है।

‘सीएम भजनलाल को जोधपुर जाना चाहिए

‘खाचरियावास ने कहा, ‘जोधपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारियों ने अस्पताल के अंदर ही 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पिछले 24 घंटे में जोधपुर में 4 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को खुद जोधपुर जाकर पीड़ित लड़कियों से मिलना चाहिए और उनके परिजनों से मिलकर लड़कियों के इलाज की पूरी व्यवस्था कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Meerut News: मेरठ के लिए BJP सांसद अरुण गोविल ने की CM योगी से ये मांग, जानें खबर

चालान काटने की बजाय लड़कियों की सुरक्षा करे पुलिस’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री और मंत्री जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि सरकार चलाने की बजाय सर्कस चल रहा है। किसी के पास जनता की सुध लेने का समय नहीं है। पुलिस चौराहों पर खड़ी होकर बिना वजह जनता का चालान काट रही है और इतना पैसा वसूल रही है कि उसे लड़कियों की सुरक्षा के लिए अस्पतालों के बाहर तैनात किया जाना चाहिए।’

UP Government: घूमने फिरने वालों की मौज! अब योगी सरकार हर महीने देगी 40 हजार रुपये, जल्दी करें अप्लाई