इंडिया न्यूज़, जयपुर ।

मंदिर का मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में अब अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भी बयान जारी किया है। तोगड़िया ने कहाकि मंदिरों का तोड़ा जाना हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास है।

ये भी पढ़ें : उदयपुर पुलिस ने जब्त की 60 लाख की अवैध शराब

गौरतलब है कि अलवर में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक मंदिर तोड़ दिया गया था। स्थानीय लोगों का दावा है मंदिर 300 साल पुराना था और उसे गिराए जाने के दौरान गर्भगृह में स्थापित देव मूर्तियों का निरादर किया गया। साथ ही उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई पर भी चिंता जताई।

नहीं टूटने चाहिए मंदिर

तोगड़िया ने कहाकि यह दुखद है। मंदिर नहीं टूटने चाहिए। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक मत हों कि देश में जहां भी उनकी सरकार है वहां मंदिर नहीं टूटेंगे क्योंकि मंदिर टूटना हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास है।

ये भी पढ़ें : जाने आपके यहाँ क्या है पेट्रोल डीजल का दाम

गौरतलब है कि अलवर के राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 14 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान एक प्राचीन मंदिर को ढहाने को लेकर विवाद हो गया था। इसे लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है।

ये भी पढ़ें : धोनी ने कहा – जडेजा के पास कप्तानी की तैयार के लिए काफी वक्त था

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube