इंडिया न्यूज, चित्तौड़गढ़।
Pre Wedding Shoot Pda Mehnga शादी-विवाह को लेकर अक्सर प्री-वेडिंग का दौर शुरू हो चुका है। शादी से पहले लोग प्री-वेडिंग बनवाते हैं। लेकिन चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र में कोटा से आए युवक-युवती को प्री-वेडिंग शूट करवाना भारी पड़ गया। हुआ यूं कि चुलिया फॉल में फोटोग्राफी करवाते हुए दोनों अपने दोस्त और बहन के साथ पानी में फंस गए। फोटोग्राफर जैसे-तैसे बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी।
थाना अधिकारी राजाराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि राणा प्रताप सागर बांध का मंगलवार की सुबह गेट खोला गया था। चुलिया फॉल में काफी पानी आने से बहाव तेज हो गया। पत्थरों के बीच चारों ओर गहराई तक पानी भरा हुआ था। इस दौरान कोटा से आशीष गुप्ता (29) और उनकी होने वाली दुल्हन शिखा (27) प्री-वेडिंग शूट के लिए यहां आए थे। उनके साथ युवक का दोस्त हिमांशु (22) और युवती की मौसी की लड़की मिलन (18) भी थी। चारों पानी में गए।
इस दौरान युवक-युवती पत्थरों पर बैठकर जब फोटो खींचा रहे थे तो अचानक पानी में उफान आने लगा। फोटोग्राफर ने वापस चलने को कहा, मगर चारों नहीं माने। फोटोग्राफर जैसे-तैसे बाहर निकला, मगर कैमरा पानी में गिर गया। घुटनों तक पानी भरा होने और तेज उफान के कारण सभी फंस गए। पानी से बाहर आते ही फोटोग्राफर ने पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि सिविल डिफेंस की टीम ने लगभगे 3 घंटे फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी करने पर दूल्हा-दुल्हन सहित उनके साथ आए युवक-युवती को थाने लाया गया। जहां चारों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राणा प्रताप सागर बांध में पानी का स्तर बढ़ने के कारण गेट खोला गया था। गेट खोलने से पहले सायरन भी बजाया गया। जल संसाधन विभाग के कर्मचारी तुलसीराम ने पानी में जाने से रोका। बता दें कि कर्मचारी ने आगाह किया कि यहां पहले कई हादसे हो चुके हैं। इस कारण क्षेत्र को प्रतिबंधित किया हुआ है। इसके बाद भी फोटोग्राफर और ये लोग नहीं माने।
Also Read : Fire In Bhopal Hamidia Hospital भेंट चढ़ा बच्चा, 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी
India News (इंडिया न्यूज़), CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को रामपुर विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur Oxygen Tragedy: उत्तर प्रदेश के झाँसी मेडिकल कॉलेज की यह…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर हालात के बीच आम…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में एम्स के डॉक्टरों…
YouTuber Armaan Malik Married For The Third Time: अरमान मलिक को सोशल मीडिया पर लगातार…
पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 148 पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 4 मैचों की टी-20…