India News RJ (इंडिया न्यूज़), PTI Exam: राजस्थान में PTI भर्ती-2022 के 52 अभ्यर्थियों पर कर्मचारी चयन बोर्ड की गाज गिर पड़ी है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक संदेह के आधार पर 52 अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों से नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। सभी अभ्यर्थियों के पास ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की डिग्री है। इनमें से 19 अभ्यर्थियों पर बिना काउंसलिंग के बीपीएड कोर्स में एडमिशन लेने का आरोप है। बाकी 33 अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली है, लेकिन यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में कहीं भी उनका ब्योरा उपलब्ध नहीं है।
SOG कर चुकी है कार्रवाई
कर्मचारी चयन बोर्ड के नोटिस के बाद यूनिवर्सिटी पर कई सवाल खड़े हो रहे है। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी पर कई सवाल खड़े हुए थे। इसी साल अप्रैल में एसओजी ने फर्जी डिग्री बांटने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया था। तब इस कार्रवाई में इस यूनिवर्सिटी की कई डिग्री बरामद हुई थी। यूनिवर्सिटी के संचालक जोगेंद्र सिंह को SOG ने जुलाई महीने में गिरफ्तार भी किया था।
दुकानदार सावधान! UP में डिब्बे सहित बेची मिठाई तो लगेगा इतने का जुर्माना
पीटीआई भर्ती परीक्षा में सबसे ज्यादा 1300 डिग्रियों का इस्तेमाल हुआ था। इस भर्ती परीक्षा में 1300 छात्रों ने बताया कि उनके नजदीकी विश्वविद्यालय के पास 10 से ज्यादा डिग्रियां हैं। जबकि तब तक विश्वविद्यालय को सिर्फ 500 डिग्रियां जारी करने का अधिकार था। अब इन सभी डिग्रियों के खिलाफ केस चल रहा है। वहीं, विश्वविद्यालय के पास अलग-अलग कोर्स की 43 हजार से ज्यादा डिग्रियां हैं।
ये सभी डिग्रियां जांच पर आधारित हैं। मत्स्य विभाग को इस डिग्री फर्जीवाड़े में बड़े पैमाने पर वित्तीय निवेशकों के सबूत भी मिले हैं। इसके बाद अब निवेश विभाग और निवेश निदेशालय की जांच के लिए आधिकारिक पत्र की तैयारी शुरू हो गई है।