India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ के आतरी गांव के सरकारी स्कूल में गांव वालो ने जोरदार हंगामा किया। गांव वालो का आरोप है कि स्कूल के 1टीचर PTI विवाहिता को भगाकर ले गया, जो इसी स्कूल की पूर्व छात्रा थी।
ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह जब आतरी का सरकारी स्कूल खुला तो वहां पर एक बड़ी संख्या में गांव वाले लोग पहुंच गए। प्रदर्शनकारी गांव वालो का आरोप है कि स्कूल के टीचर PTI ईश्वरलाल गांव की 1 विवाहिता को भगाकर लाया है। प्रदर्शनकारी गांव वालो ने स्कूल के इस टीचर को बर्खास्त करने की मांग की। सूचना मिलने के तुंरत बाद बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और गांव वालो को समझने की कोशिश की।
शिक्षक का चरित्र सही नहीं
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार टीचर के साथ भागी विवाहिता 2020 में इसी स्कूल में पढ़ती थी। बाद में 2022 में उसका देवगढ़ में शादी हो गया था। ग्रामीणों का बड़ा आरोप है कि शिक्षक का चरित्र बिल्कुल भी सही नहीं है। उसकी पूर्व में भी इस तरह की शिकायत मिली है।