राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, रेलवे ने कई अहम ट्रेनें की रद्द; जानें वजह
India News (इंडिया न्यूज़),Railway News : राजस्थान से प्रयागराज में महाकुंभ देखने जा रहे यात्री सतर्क हो जाएं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनें रद्द कर दी हैं। यात्रा करने से पहले एक बार जांच लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है। कुंभ मेले के दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ये ट्रेनें जयपुर-प्रयागराज होकर संचालित होती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के रद्द होने से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
इन ट्रेनों को परिचालन कारणों से रद्द किया गया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यातायात के दबाव के कारण 25 जनवरी को गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 30 जनवरी को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस और 4 फरवरी को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों को परिचालन कारणों से रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों को परिचालन कारणों से रद्द किया गया है।