राजस्थान

Indian Railway: रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट, इन ट्रेनों के ट्रिप में हुआ बदलाव

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के टूंडला-आगरा फोर्ट रेल खंड के बीच यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक ले रहा है। इस ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों का रूट और कुछ के राउंड ट्रिप में बदलाव किया गया है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यह जानकारी दी।

किस दिन होगी रवाना

उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेन संख्या 09405 साबरमती-पटना रेल सेवा 20 और 27 अगस्त को साबरमती से रवाना होगी। यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग बांदीकुई-बिचपुरी-आगरा कैंट-उडी मोड़-इटावा होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 03409 मालदा टाउन-खाटीपुरा रेल सेवा 22 अगस्त को मालदा टाउन से रवाना होगी। यह परिवर्तित मार्ग इटावा-उडी मोड़-आगरा कैंट-बिचपुरी-बांदीकुई होकर चलेगी।

Parvati Dam: पार्वती बांध में भरा लबालब पानी, लोगों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

दो अलग-अलग नंबरों से चलेगी

मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन वैली क्वीन हेरिटेज रेल सेवा 22 अगस्त से राउंड ट्रिप के बजाय दो अलग-अलग नंबरों से चलेगी। ट्रेन संख्या 00961 मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट वैली क्वीन हेरिटेज रेल सेवा 22 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को मारवाड़ जंक्शन से 09.45 बजे रवाना होकर 12.45 बजे खामली घाट पहुंचेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 00962, खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन वैली क्वीन हेरिटेज रेल सेवा 22 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को खामली घाट से 14.30 बजे रवाना होकर 17.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 6 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 9 फेरे चलाएगी। यह लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

Kolkata Rape Case में कितने किरदार और कहां तक पहुंची जांच…CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 10 प्वाइंट में समझे पूरी कहानी

इन ट्रेनों के फेरों में बदलाव

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05097 टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 30 सितंबर से 29 नवंबर तक 27 फेरे चलाएगी।

यह टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 27 ट्रिप संचालित होकर प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दौराई से 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

Kolkata Rape Case में कितने किरदार और कहां तक पहुंची जांच…CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 10 प्वाइंट में समझे पूरी कहानी

Poonam Rajput

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago