India News( इंडिया न्यूज़),Railways Special Train 2025: नए साल के पहले ही महीने में राजस्थान के रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा एक खुशखबरी मिली है। रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने का फैसला किया है। इससे न केवल तिरूपति जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि राजस्थान के अन्य प्रमुख शहरों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस योजना की जानकारी दी। हिसार से तिरूपति जाने वाली ट्रेन (04717) 11 जनवरी से शुरू होगी। यह ट्रेन हिसार से रात 2.10 बजे रवाना होकर सोमवार को तिरूपति पहुंचेगी। वहीं, तिरूपति से हिसार जाने वाली ट्रेन (04718) 13 जनवरी से हर सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी और बुधवार को हिसार पहुंचेगी।
India Bangladesh Relation : बांग्लादेश का भारत को बड़ा भरोसा | Yunus | Waqar-uz-Zaman | Indai News
इसके अलावा, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस और अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। जयपुर से बान्द्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन (09723) प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.25 बजे रवाना होगी। वापसी में बान्द्रा से जयपुर जाने वाली ट्रेन (09724) गुरुवार को सुबह 9.30 बजे चलेगी।
बीकानेर और अजमेर से बान्द्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी जनवरी में शुरू होगा। बीकानेर से ट्रेन (04711) बुधवार को 1.30 बजे रवाना होगी, जबकि अजमेर से ट्रेन (09653) 4 जनवरी से हर शनिवार को 5.50 बजे चलेगी। इस फैसले से राजस्थान के हजारों यात्रियों को तिरूपति और अन्य प्रमुख स्थानों की यात्रा में सुविधा होगी।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…