India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: पठानकोट हेड क्वार्टर में तैनात कांस्टेबल कैलाश चंद्र ने टीटीई पर मारपीट का आरोप लगाया है। जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई शिकायतों को जीआरपी जयपुर थाने में ट्रांसफर कर दिया है। घटना जयपुर में हुई। जीआरपी थाने ने मारपीट में घायल कांस्टेबल और टीटीई का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया।
कांस्टेबल ने टिकट देने से किया इनकार:
उप टिकट निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया कि वह योग नगरी ऋषिकेश से अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 19032 योगा एक्सप्रेस में ड्यूटी पर था। वह दिल्ली से अजमेर आ रहा था। इस दौरान जयपुर के पास उसने खुद को सेना का जवान बताने वाले एक व्यक्ति से टिकट मांगा, लेकिन उसके पास टिकट नहीं था। कांस्टेबल ने उसकी मेमो बुक फाड़कर फेंक दी।
Gwalior News: ट्रांसफॉर्मर में धमाके के बाद घरों में दौड़ा करंट, जानें क्या है मामला