India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident News: राजस्थान के जिलों में हादसों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। चौरासी के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बांसिया गांव में कोदरिया मोड़ के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन ने बुजुर्ग को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।

Delhi News: दिल्ली पुलिस बनी इंसानियत की मिसाल! 2 घंटे में खोए बच्चे को मां से मिलाया

तेज रफ्तार कार का कहर

डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि बांसिया गांव के कोदरिया मोड़ पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान, एसआई जवाहर लाल, विनोद पाटीदार,कमलाशंकर सहित
पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बुर्जुग का शव घसीटा हुआ था और एक पैर कटा हुआ था। शरीर पर जगह-जगह से छिला हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया तो शव से करीब 500 मीटर आगे कटा हुआ पैर भी पड़ा था।

यूपी में कोहरे ने थामी रफ्तार! देरी से चल रही ये सभी ट्रेनें; यात्रियों का हाल बेहाल

मृतक की पहचान में जुटी पुलिस

ऐसे में पुलिस ने प्रारंभिक रूप में किसी अज्ञात वाहन से बुजुर्ग को चपेट में लेने की आशंका जताई है। इधर पुलिस ने शव को मौके से उठकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है।

Sky Force Trailer: पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते नजर आएंगे Akshay Kumar संग Veer Pahariya, ट्रेलर से किया बुरा हाल फिर अभी तो ‘पिक्चर बाकी है मेरे यार’

गड्डे बने जानलेवा

चाकसू से दौसा स्टेट हाइवे 2 छान्देल कलां गांव के सड़क मार्ग की हालत दहनीय है। यहां वन विभाग कार्यालय के सामने सड़क पूरी तरह खराब हैं और गहरे गड्डे जानलेवा बनते जा रहे हैं। छान्देल कलां में आए दिन इस गड्डों में वाहन फंसने से राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार हादसे भी हो चुके, लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं दें रहें। राहगीरों ने बताया कि खस्ताहाल मार्ग में इन गड्डों से होकर निकला जानलेवा बन रहा है। वहीं, शनिवार शाम को इन गड्डों में चारे से भरी पिकअप फंसने दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।