India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan Accident: राजस्थान में सड़क हादसे में घायल मजदूर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

17 अक्तूबर को वह बाइक से राशन लेने गया

जानकारी के मुताबिक, उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरारा निवासी जौनी कश्यप (35) पुत्र मुकुंद सिंह राजस्थान के गंगानगर में ईंट भट्ठे पर काम करता था। 17 अक्तूबर को वह बाइक से राशन लेने गया था। रास्ते में किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जौनी कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान मौत

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को बीकानेर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 22 अक्तूबर को उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां परिवार वाले ने भर्ती कराया था वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया।

UP News: युवक के सीने में हुआ तेज दर्द, झोलाछाप ने दिया ऐसा इंजेक्शन… वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

क्यों एक साथ नहीं खानी चाहिए कैल्शियम और आयरन की गोलियां? वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

Pakistan में होने वाला है कुछ बड़ा! शहबाज शरीफ के दुश्मन की बीवी लेगी 265 दिनों का बदला? सदमे में आई पाक सरकार