India News RJ (इंडिया न्यूज़),Rajasthan AQI Today: दिवाली के बाद मौसम में खतरनाक बदलाव हुआ है। कई प्रदेश की हालत खराब हो चुकी है। कुछ प्रदेश ऐसे है जहां की हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली के बाद जहरीली हवा राजस्थान में भी पहुंच चुकी है। राजस्थान में AQI लेवल खराब हालत में है।
इन 4 जिलों की हवा हुई जहरीली
दिवाली के बाद से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है, और इसका असर अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार सुबह आई AQI रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के चार जिले – हनुमानगढ़, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, और धौलपुर – देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। इन जिलों का AQI स्तर 300 से अधिक हो गया है, जिसे खतरनाक माना जाता है और लंबे समय तक संपर्क में रहने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
हनुमानगढ़ का AQI 369 है, जो देश में दूसरे सबसे अधिक प्रदूषित शहर के रूप में दर्ज हुआ है। झुंझुनू (359), श्रीगंगानगर (351), और धौलपुर (327) भी शीर्ष प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। अन्य प्रदूषित शहरों में भिवानी, गाजियाबाद, गुरुग्राम और वृंदावन का नाम भी है, जबकि सिक्किम का गंगटोक शहर सबसे साफ हवा के साथ 19 AQI पर है।
Death of Elephants: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत पर निगरानी, छह विशेष दल गठित
बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा असर
इस प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा है, जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है। दिल्ली का औसत AQI स्तर सोमवार को 373 था, जिससे लोगों को सुबह की सैर में भी मुश्किलें हो रही हैं। वायु प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को देखते हुए जनता को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।
Death of Elephants: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत पर निगरानी, छह विशेष दल गठित