India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है। जिसके बाद से राजस्थान की सियासत में गर्माहट भी तेज हो गई है। लेकिन इन सबके बीच राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश को कांग्रेस पार्टी के विधायकों के पहले लिस्ट का इंतजार है। जिसको लेकर आज कांग्रेस की एक बैठक हुए। जिसके बाद आने राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहले विधायकों के लिस्ट के बारे में और बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर आए सुझावों पर चर्चा होगी।
3000 से ज्यादा मिले आवेदन
जानकारी के लिए बता दें कि, कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, ”कांग्रेस चुनाव समिति की आज बैठक हुई। बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। हमारे तीन हजार से अधिक आवेदन जो आए थे। हमने पहली बार जिला कांग्रेस कमेटी और लोग से पैनल मांगे थे, प्रदेश इलेक्शन कमिटी के जो सदस्य हैं, उन सभी को भी एक-दो जिले में भेजा गया था। उन्होंने महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं से चर्चा करके अपना पैनल दिया है।
केंद्रीय चुनाव समिति टिकटों का करेगी ऐलान
डोटासरा ने कहा कि ”किसी विधानसभा सीट पर एक तो किसी पर दो और चार आवेदन आए हैं। उसका पैनल बनाया गया है। जो महत्वपूर्ण नाम आए हैं उसे स्क्रीनिंग कमेटी को कल दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कमेटी की राय को सम्मिलित कर स्क्रीनिंग कमेटी को दिया जाएगा। इस पर स्क्रीनिंग कमेटी की चर्चा होगी। इसको बाद फिर केंद्रीय चुनाव समिति को नाम दिए जाएंगे। केंद्रीय चुनाव समिति टिकटों का एलान करेगी। गोविंद डोटसरा ने बताया कि कांग्रेस ने कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है, जो पैनल बना है उसी के आधार पर चर्चा कर नाम केंद्रीय चुनाव समिति को दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े
- P20 Summit: संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में इस महिला ने बांधा पीएम मोदी को राखी
- चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती