इंडिया न्यूज, बाड़मेर।
Rajasthan Accident फेस्टिवल सीजन के दौरान देशभर में कहीं न कहीं हर रोज बड़े हादसे देखने और सुनने में आ रहे हैं। राजस्थान में भी बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने 12 लोगों की जिंदगी को लील लिया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर में बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ी दुर्घटना घटित हो गई। जी हां, यहां एक प्राइवेट बस और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस और टैंकर में आग लग गई, जिससे 12 लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने से बस में यात्रियों में मची चीख-पुकार (Rajasthan Big Accident)

हादसा होते ही बस में आग लग गई। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। आग लगने के कारण बस में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। यात्री ने बताया कि यह बस बालोतरा से करीब 10 बजे रवाना हुई थी। हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी, इससे उसमें आग लग गई और पूरी बस खाक हो गई।

Also Read : Fire In Bhopal Hamidia Hospital भेंट चढ़ा बच्चा, 12 साल बाद गूंजी थी किलकारी

Connect With Us : Twitter Facebook