India News RJ (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान में 13 नवंबर से उपचुनाव होने है। ऐसे में यहां की राजनीति में उथल-पुथल शुरू हो गई है। जहां इसी बीच हनुमान बेनीवाल अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के साथ बग्गी में सवार होकर सभा में शामिल हुए। जैसे ही वो सभा में पहुंचे युवाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की। बता दें कि, हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर से आरएलपी प्रत्याशी बनाया है। कनिका बेनीवाल ने दर्जनों गांवों का दौरा किया। अपने समर्थन में वोट की अपील की। कनिका ने नंदवानी, ढिंगसरा, भेड़, गोधन, चावंडिया, अंडोलाव, निंबोला, देऊ पचरो व बिच्छू की ढाणी, बामणियावाला, करणू व भोमासर गांवों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क सभाओं में कनिका ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विकास कार्य करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बालिका शिक्षा व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल व नारायण बेनीवाल ने क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने भी सभाओं में 13 नवंबर को बोतल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की।
Jaipur Love Jihad: लव जिहाद ने फिर महिला को रूलाया, पहचान छिपाकर 5 बच्चों के बाप ने की शादी
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा किसान विरोधी ताकतों को पाला है और अब उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का पूरी ताकत से दुरुपयोग कर रही है, सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी को आरएलपी से प्रधान बनाया गया था। रेवंत राम डांगा ने सरपंचों से काम के लिए कमीशन लेना शुरू कर दिया तो उन्होंने कमीशन लेने से मना कर दिया। इस पर डांगा नाराज हो गए। उनके साथ पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी, आरएलपी नेता मेघसिंह चौधरी, थानसिंह राजपुरोहित, अनिल बारूपाल और हनुमान भाकर सहित कई लोग मौजूद थे।
घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी लड़की, तभी दो बाइक सवारों ने फेंक दिया एसिड, पूरा मामला जान कांप जाएंगे
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…