India News RJ (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान में 13 नवंबर से उपचुनाव होने है। ऐसे में यहां की राजनीति में उथल-पुथल शुरू हो गई है। जहां इसी बीच हनुमान बेनीवाल अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के साथ बग्गी में सवार होकर सभा में शामिल हुए। जैसे ही वो सभा में पहुंचे युवाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की। बता दें कि, हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर से आरएलपी प्रत्याशी बनाया है। कनिका बेनीवाल ने दर्जनों गांवों का दौरा किया। अपने समर्थन में वोट की अपील की। कनिका ने नंदवानी, ढिंगसरा, भेड़, गोधन, चावंडिया, अंडोलाव, निंबोला, देऊ पचरो व बिच्छू की ढाणी, बामणियावाला, करणू व भोमासर गांवों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क सभाओं में कनिका ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विकास कार्य करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बालिका शिक्षा व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल व नारायण बेनीवाल ने क्षेत्र में विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सांसद हनुमान बेनीवाल और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने भी सभाओं में 13 नवंबर को बोतल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की।
Jaipur Love Jihad: लव जिहाद ने फिर महिला को रूलाया, पहचान छिपाकर 5 बच्चों के बाप ने की शादी
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा किसान विरोधी ताकतों को पाला है और अब उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का पूरी ताकत से दुरुपयोग कर रही है, सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी को आरएलपी से प्रधान बनाया गया था। रेवंत राम डांगा ने सरपंचों से काम के लिए कमीशन लेना शुरू कर दिया तो उन्होंने कमीशन लेने से मना कर दिया। इस पर डांगा नाराज हो गए। उनके साथ पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी, आरएलपी नेता मेघसिंह चौधरी, थानसिंह राजपुरोहित, अनिल बारूपाल और हनुमान भाकर सहित कई लोग मौजूद थे।
घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी लड़की, तभी दो बाइक सवारों ने फेंक दिया एसिड, पूरा मामला जान कांप जाएंगे
India News HP (इंडिया न्यूज़),Sanjauli masjid News: हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली क्षेत्र में…
India News MP (इंडिया न्यूज), Sagar News: सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक…
भारत के इस दामाद को Trump देंगे इतनी बड़ी पावर? वायरल हुईं इंडियन पत्नी, इंटरनेट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Patna Air Pollution: पटना में वायु प्रदूषण के चलते हवा…
India News UP (इंडिया न्यूज),Supreme Court: यूपी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए सुप्रीम कोर्ट…
India News RJ (इंडिया न्यूज़), Jasnagar News: भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुधवार सुबह…