India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By-Election: राजस्थान में उपचुनाव की प्रक्रिया के बीच हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि, खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा से पत्रकारों ने नेताओं के बयानों को लेकर पूछा कि नेताओं के बयानों का उपचुनाव पर कितना असर पड़ेगा। रेवंत राम डांगा ने कहा कि बयान कुछ नहीं होते, जनता ही सबकुछ है। मेरे बयान देने से क्या फर्क पड़ता है। नेता अपने फायदे के लिए बयानबाजी करते रहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान ‘अगर भाजपा खींवसर सीट हार गई तो मैं अपनी मूंछ मुड़वा लूंगा’ पर डांगा ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन (11 नवंबर) भजनलाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने खींवसर में बड़ा बयान दिया था। भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के समर्थन में खींवसर में चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ी चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था, “इस बार हम चुनाव नहीं हार सकते। अगर हम इस बार चुनाव हारे तो मैं सिर मुंडवाकर मूंछ कटाकर इसी चौराहे पर खड़ा हो जाऊंगा। इस दौरान उनके साथ ज्योति मिर्धा, रेवंत राम डांगा, दुर्ग सिंह आदि कई भाजपा नेता मौजूद थे।
इससे पहले किरोड़ी लाल मीना ने लोकसभा चुनाव में भी चुनौती दी थी। डॉ. किरोड़ी लाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दौसा और टोंक में भाजपा की भारी मतों से जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा इन सीटों पर नहीं जीतती है तो वे मंत्री पद से भी इस्तीफा दे देंगे। चुनाव परिणाम आने पर भाजपा दोनों सीटें हार गई। इस हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ी लाल ने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनका इस्तीफा आज तक स्वीकार नहीं किया गया है। खींवसर से भाजपा के रेवंत राम डांगा उम्मीदवार हैं। हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी से खींवसर सीट पर उपचुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने रेवंत राम डांगा को मैदान में उतारा है, जबकि रतन चौधरी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी पूर्व आईपीएस अधिकारी सवाई सिंह की पत्नी हैं। खींवसर सीट पर आरएलपी से कनिका बेनीवाल के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
India News (इंडिया न्यूज),India International Trade Fair: भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 का आयोजन 14…
जावेद हुसैन, India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस ने राजधानी के 15…
एसडीएम थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypoll Result: बिहार में हाल ही में हुए उपचुनाव के…
तुलसी गबार्ड के परिवार की बात करें तो तुलसी गबार्ड के पिता समोआ से हैं।…
India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath: यूपी के शहरी इलकों में स्थित कृषि की जमीन को…