India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By-Election: कल का दिन राजस्थान के लिए खास है क्योकि, कल यानी 13 नवंबर को राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। जहां इसी कड़ी में राजस्थान में उपचुनाव को लेकर उथल-पुथल शुरू हो चुकी है। उपचुनाव के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीति नेताओं ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। सभी राजनीति पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। ऐसे में सभी की निगाहें अब कल की तारिख पर टिकी है।
बढ़ने लगा ठंड का पारा, न्यूनतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं, जाने मौसम का पूरा हाल…
एडीजी विशाल बंसल की इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत
बात करें राजस्थान के जयपुर की तो कल होने वाले सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजस्थान पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। इन सात सीटों पर मतदान को लेकर 15000 से ज्यादा जवानों का जाब्ता अलग अलग इलाकों में तैनात रहेगा। मतदान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी विशाल बंसल ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत की।
किस साल तक PoK होगा भारत का हिस्सा? AI ने दिया ऐसा जवाब, सुनते ही उछलने लगे भारतीय
उपचुनाव को लेकर पोलिंग बूथ पर बढ़ाई सुरक्षा
बंसल ने बताया कि उपचुनाव को लेकर 15000 से ज्यादा सीएपीएफ, RAC, राजस्थान पुलिस, जिला पुलिस, होमगार्ड सहित अन्य जाब्ता इन विधानसभाओं के पोलिंग बूथ पर तैनात रहेगा। इन विशेष जाब्ते में 43 कंपनिया CAPF सहित कई कंपनियां RAC की शामिल रहेंगी। वही तीन विधानसभाओं को अति संवेदनशील रखा गया है। इनमें दौसा, अलवर की रामगढ़ और नागौर की खींवसर सीट शामिल है। यहां पर लोगों की तरफ से विशेष जाब्ता तैनात रहेगा और निगरानी रखी जाएगी। वही बंसल ने इंडिया न्यूज़ के जरिए मतदाताओं से अपील की है कि आप निर्भय होकर अपने मत का उपयोग कर शत प्रतिशत मतदान करें।
बढ़ने लगा ठंड का पारा, न्यूनतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं, जाने मौसम का पूरा हाल…