India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan By Election: राजस्थान में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी में नेताओं के बगावती तेवर भी सामने आने लगे हैं। टिकट की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं ने टिकट न मिलने पर बगावत शुरू कर दी है। उपचुनाव में टिकट न मिलने पर कुछ नेता फूट-फूट कर रो रहे हैं तो कुछ जगह नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं, राजस्थान के झुंझुनूं में 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रहे बबलू चौधरी ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, शनिवार को भाजपा ने 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें दौसा, झुंझुनू, रामगढ़, देवली उनियारा, खींवसर और सलूंबर सीट शामिल हैं। झुंझुनू सीट से भाजपा ने राजेंद्र भांबू को उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है। भांबू ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पिछले साल विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे। माना जा रहा है कि पार्टी से बगावत करने के बाद भांबू की वजह से ही विधानसभा चुनाव के दौरान झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था।
अब जब उपचुनाव में बीजेपी ने राजेंद्र भांबू को झुंझुनू से प्रत्याशी बनाया है तो जिले में एक बार फिर बगावत देखने को मिली है। विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के टिकट पर हारे बबलू चौधरी उपचुनाव में फिर से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे। हालांकि अब टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बीजेपी से बगावत का ऐलान कर दिया है। बबलू ने बताया कि राजेंद्र भांबू को टिकट दिए जाने से न सिर्फ उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं बल्कि सुलताना मंडल के 100 से ज्यादा बूथ अध्यक्ष, प्रभारी और पूरी कार्यकारिणी ने पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
इसके साथ ही बबलू चौधरी ने भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को हजारों लोगों की सभा करने के बाद वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि 2023 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निशित कुमार उर्फ बबलू को 57010 वोट मिले थे। वहीं भाजपा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र भांबू को 41855 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ओला 84582 वोट पाकर विजयी हुए थे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…