India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदान के बाद अब नतीजों का इंतजार है। उपचुनाव की वोटिंग के दौरान देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को एसडीएम द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के बाद काफी बवाल मचा हुआ है। अब लोगों की नजर देवली उनियारा के नतीजों पर भी है. उपचुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 23 नवंबर को मतगणना होने वाली है, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन देवली उनियारा में मतगणना में कड़ी निगरानी रहेगी।
नरेश मीना के थप्पड़ कांड के बाद सबकी निगाहें देवली-उनियारा सीट पर टिकी हैं। ऐसे में देवली उनियारा में चुनाव से जुड़े अधिकारी भी पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। क्योंकि यहां पहले से ही काफी गहमागहमी है।
दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के ऑफिस आने के टाइमिंग में बदलाव, इस सलाह के साथ जारी हुआ आदेश
जिला मजिस्ट्रेट सौम्या झा ने दी तैयारियों की जानकारी
देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए राजकीय महाविद्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने जिला पुलिस अधीक्षक के साथ मतगणना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सौम्या झा ने बताया कि विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा तीन लेयर में होगी जिसमें 100 मीटर बाहर पुलिस होगी, उसके बाद 100 मीटर तक आरएसी सुरक्षा तथा गेट पर सीएपीएफ सुरक्षा रहेगी। मतगणना स्थल पर सभी गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। टोंक महाविद्यालय में 3 कमरों में मतगणना की जाएगी तथा मतगणना के दौरान डाक मतपत्र तथा वीवीपैट मतों की गणना अलग-अलग टेबल पर की जाएगी। उन्होंने मीडिया को मतगणना के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।
दोपहर 2 बजे तक आ जाएंगे नतीजे
सौम्या झा ने अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि हम दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट आने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती 16 टेबल पर होगी। जिसमें 13 टेबल पर 19 राउंड और 3 टेबल पर 20 राउंड की गिनती होगी। इसके अलावा पोस्ट बैलेट की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गई हैं। यानी कुल 20 टेबल होंगी. मतगणना का काम 3 कमरों में होगा।
आपको बता दें कि देवली उनियारा सीट पर 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता थे। इस क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उपचुनाव में कुल 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ. देवली उनियारा सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 23 नवंबर को होगा।