India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan By Election Voting: राजस्थान के लिए आज का दिन खास है क्योंकि, आज राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगी। वहीं झुंझुनू में राजेंद्र भांबू (भाजपा), अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा प्रत्याशी भांबू ने जागीर भवन में अपना वोट डाला। मतदान केंद्र पर भाजपा (भाजपा) ने गठबंधन भी बनाया। इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में काफी उत्साह है। भाजपा के पक्ष में भारी मतदान होगा, यहां वंशवाद की परंपरा को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। भांबू ने कहा कि आज झुंझुनू (झुंझुनू) विधानसभा को स्वतंत्रता दिवस दिया जाएगा। भाजपा 23 नवंबर को झुंझुनू की जनता के साथ एक और जश्न मनाएगी।
MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, ठंडी हवाओं का असर, जाने IMD की रिपोर्ट
भाजपा ने सीट जीतने के लिए हरसंभव किया प्रयास
भाजपा ने सीट जीतने के लिए हरसंभव प्रयास किया लेकिन इस विधानसभा में सबसे बड़ी बात यह बताई गई कि कांग्रेस से किसी बड़े नेता ने झुंझुनू सीट पर प्रचार नहीं किया। अशोक अशोक और सचिन पायलट जैसे नेता महाराष्ट्र चुनाव में शामिल हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद सचिन पायलट ने दौसा और उनियारा सीट पर प्रचार किया। अमित ओला को सचिन पायलट का दर्जा नहीं दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद सचिन पायलट को झुंझुनू में प्रचार नहीं कराया गया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटा भी झुंझुनू नहीं आए, जबकि उन्होंने राजस्थान संभाग में दूसरे नंबर पर जोरदार प्रचार किया।
ओला परिवार की प्रतिष्ठा लगी दाव पर
ओला परिवार के गढ़ झुंझुनू की यह सीट है, जहां से ओला परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। शशिराम ओला तीन बार और उनके बेटे बृजेंद्र ओला लगातार चार बार यहां से अध्यक्ष चुने गए। इस साल वैभवेंद्र ओला के अल्पसंख्यक होने के बाद यह सीट खाली हो गई। अब इस बार उनके बेटे अमित ओला झुंझुनू से किस्मत आजमा रहे हैं।
इस मॉडल में सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस की ओर से किसी बड़े नेता ने झुंझुनू सीट पर प्रचार नहीं किया। अशोक और सचिन पायलट जैसे नेता महाराष्ट्र चुनाव में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सचिन पायलट ने दौसा और उनियारा सीट पर प्रचार किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटा भी झुंझुनूं नहीं आए, हालांकि उन्होंने राजस्थान संभाग में दूसरे नंबर पर रहते हुए जोरदार प्रचार किया।