India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan By-Elections 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस सूची में कुछ प्रमुख चेहरे और सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है। देवली-उनियारा सीट से कस्तूर मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो युवा नेता नरेश मीणा की जगह पर मैदान में उतरे हैं।
नरेश मीणा इस निर्णय से निराश हुए लेकिन उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। यहां से एक बार फिर गुर्जर और मीणा समुदाय के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा, जैसा कि पिछले चुनावों में भी हुआ था।
Rajasthan By-Election: कांग्रेस ने उतारे 7 सीटों पर नए चेहरे, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस ने इन लोगों को दिया टिकटट
- दौसा से दीनदयाल बैरवा को मिला टिकट (डीडी बैरवा)
- रामगंढ से आर्यन जुबेर खान को मिला टिकट (दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर खान के पुत्र)
- झुंझुनू से अमित ओला को मिला टिकट (सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र)
- सलूंबर से रेशमा मीणा को मिला टिकट (महिला) (सराडा की पूर्व प्रधान)
- देवली -उनियारा से केसी मीणा को मिला टिकट (हिंदुस्तान जिंक के इंजीनियर रह चुके सामाजिक कार्यकर्ता)
- चौरासी से महेश रोत को टिकट मिला है। (सांसरपुर, सरपंच, छात्र नेता)
- खींवसर से रतन चौधरी को टिकट मिला है। (महिला) (रिटायर्ड IPS सवाई सिंह चौधरी की पत्नी)
बता दे कि , राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव होंगे और नतीजे 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। यह उपचुनाव झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर, और रामगढ़ सीटों पर होंगे, जो 2023 के विधानसभा चुनाव के 11 महीने बाद हो रहे हैं।