India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan CET 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने CET 12वीं लेवल के पेपरों की तारीख बदल दी है। अब CET 12वीं लेवल की परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को होगी। पहले CET 12वीं लेवल की परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर तक होनी थी। चयन बोर्ड ने 25-26 अक्टूबर को शिक्षक संगठनों के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव करने का निर्णय लिया है। शिक्षक इस दुविधा में थे कि CET परीक्षा में ड्यूटी करें या शैक्षिक सम्मेलन में भाग लें।
चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने दी जानकारी
चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इस निर्णय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि CET सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की तिथियों में थोड़ा बदलाव किया गया है। CET सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने में देरी न करें, दूसरों को भी बताएं। शुभकामनाएं। राजस्थान CET के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना होगा। CET 12वीं लेवल के लिए 11 लाख से ज्यादा आवेदन
Rohtas Accident: भीषण सड़क हादसा! पेड़ से कार की जबरदस्त टक्कर, 1 की मौत
बता दें कि, अब तक CET 12वीं लेवल के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन हो चुके है। आवेदन की आखिरी तारीख के लिए अभी कई दिन बाकी है। 12वीं लेवल सीईटी के जरिए फॉरेस्टर, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड II, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजस्थान सीईटी 2024: आवेदन शुल्क
राजस्थान सीईटी के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये देने होंगे।
पति की आत्महत्या पर कैसा था Rekha का रिएक्शन, सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं-‘कोई प्यार नहीं था…’
राजस्थान सीईटी 2024: राजस्थान सीईटी के लिए आयु सीमा
राजस्थान सीईटी CET 12वीं लेवल परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच की होनी चाहिए। परिक्षा देने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।