India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Rajasthan CET 2024: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 के रुल में बड़ा परिवर्तन किया है। इसके मुताबिक अब CET एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अब कैंडिडेट्स बिना मार्क्स कटने के डर से एग्जाम दे पाएंगे।

RSSB जल्द ही इस पर नोटिस जारी करेगीं। इसलिए बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए कुछ टाइम पर वेबसाइट विजिट करते रहें। वेबसाइट विजिट करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं – rssb.org.

क्यों हुआ यें बदलाव

बता दें कि राजस्थान CET एग्जाम से निगेटिव मार्किंग हटाने का फैसला बोर्ड ने स्डूडेंट के प्रोटेस्ट कि वजह से लिया है। इस महीने की शुरुआत में RSSB ने CET एग्जाम का नोटिस जारी किया था। जिसमें लिखा था कि राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट(CET), ग्रेजुएट लेवल में 1/3 निगेटिव मार्किंग होगी। जिसके बाद से ही कैंडिडेट्स निगेटिव मार्किंग को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे। प्रोटेस्ट कि वजह से बोर्ड ने निगेटिव मार्किंग हटाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: Elephant In Raigarh: जिले के अलग-अलग रेंज में हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही

कैंडिडेट्स को 40% मार्क्स लाने जरुरी

RSSB के रिक्रूटमेंट एग्जाम के अंदर कैंडिडेट्स को बहुत से पदों पर नौकरी मिलती है। ये ग्रेजुएशन लेवल का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है जिसे पास करने के लिए कैंडिडेट्स को 40% मार्क्स स्कोर करने होते हैं। इसे पास करने के बाद वे 11 रिक्रूटमेंट एग्जाम में हिस्सा लेने के पात्र बन जाते हैं।

किन पदों पर मिलती हैं नौकरियां

पद के हिसाब से बात करें तो RSSB की भर्ती एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट्स को जूनियर एकाउंटेंट, महिला सशक्तिकरण विभाग, पटवारी, वीडीओ, सुपरवाइजर और बहुत से पदों पर नौकरियां मिलती है। हर साल बड़ी तादाद में कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: तूफानी बारिश का आएगा सैलाब, मौसम विभाग का अलर्ट जारी